फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के जुगसलाई की चर्चित क्विंस पैलेस ब्यूटी व मेकअप अकादमी की ओर से आगामी 11 अगस्त को कदमा गुरुद्वारा साहेब में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है. यह प्रतियोगिता सुबह 11 से एक बजे तक चलेगी, लेकिन इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों की रिपोर्टिंग टाइमिंग 10.30 बजे रखी गई है. यह अकादमी एक जाना माना नाम है, जो लड़कियों को ब्यूटीशियन सीखा कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाती है और उनके लिए रोजगार की भी व्यवस्था करते हुए समाज के विकास में योगदान निभाती है. इसी कड़ी में अकादमी की प्रोपराइटर प्रीत कौर ने छोटे छोटे बच्चों की प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित करने का फैसला लिया है.

बच्चों के दिल में देशप्रेम की भावना उजागर करना उद्देश्य : प्रीत कौर

प्रीत कौर ने बताया कि बच्चों बच्चों के दिल में देशभक्ति जगाने और देश प्रेम की भावना जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित प्रतियोगिता में तीन ग्रुप बनाये गए हैं. पहला तीन से छह, दूसरा छह से दस और तीसरा दस से पंद्रह साल के बच्चों का होगा. पहले ग्रुप के बच्चों को नेशनल फ्लैग, दूसरे को नेशनल बर्ड और तीसरे ग्रुप के लिए फ़्रीडम फाइटर की थीम पर आधारित चित्र प्रतियोगिता कराई जाएगी. प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागी 9031309266 नंबर पर कॉल करके रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन शुल्क 100 रूपये रखा गया है. प्रीत ने बताया कि 15 अगस्त को शाम साढ़े चार बजे कदमा गुरुद्वारा में विजयी प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया जायेगा. जज की भूमिका में जमशेदपुर आर्ट्स के राजेंद्र सिंह होंगे. जज का निर्णय अंतिम निर्णय होगा. इसका उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाना है. आयोजन को सफल करने में अकादमी के पार्टनर कामेश्वर दुबे और हरिन्दर सिंह सन्नी सहयोग कर रहे हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version