कांग्रेस, झामुमो, आरजेडी व समाजसेवियों ने थाना प्रभारी को सौपा ज्ञापन

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में बढ़ते ब्राउन शुगर के कारोबार पर तत्काल करवाई करते हुए दोषियों पर कड़ी से कड़ी करवाई की मांग की गई है. प्रतिनिधिमंडल ने मकदमपुर दो नंबर बस्ती गाँधी स्कूल के पास रहने वाले सोनू ऊर्फ लालू का नाम भी बताया गया कि वह इलाके में कारोबार धड़डले से कर रहा है. पूर्व में वह जेल भी जा चुका है.

इसे लेकर बुधवार को कांग्रेस, झा.मु.मो व आर.जे.डी के नेताओ ने कांग्रेस नेता मो.सगीर के नेतृत्व में परसुडीह के थाना प्रभारी फ़ैज़ अहमद को ज्ञापन दिया. जिसमें परसुडीह मकदमपुर व अन्य क्षेत्र में चल रहे ब्राउन शुगर के कारोबार के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया गया और जल्द कड़ी करवाई की मांग की गई.

इसका नेतृत्व कर रहे कांग्रेस जिला महासचिव मो.सगीर व उनके साथ वरिष्ठ झा.मु.मो नेता मनोव्वर हुसैन, झा.मु.मो नेता मो. मनोअर चिद्दु, आर.जे.डी नेता सलीम जावेद, आर.जे.डी नेता रिजवान, कांग्रेस नेता अंकुश बनर्जी, कांग्रेस जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष आशीष ठाकुर, बागबेड़ा मंडल अध्यक्ष राजनारायण यादव, कांग्रेस नेता राजेन्द्र सिंह, मोबिन कुरैशी, समाजसेवी अख्तर, समाजसेवी अजीम, समीम, फौरुद्दीन आदि शामिल थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version