फतेह लाइव, रिपोर्टर।
परसुडीह एवं स्टेशन रोड की समस्याओं को लेकर रेल प्रशासन के सहायक मंडल अभियंता (वन) के  कार्यालय में तीन सूत्री मांग को लेकर सेवा ही लक्ष्य संस्था के माध्यम से मानिक मलिक के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया. इस दौरान परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मकदमपुर फाटक के समीप रेल क्षेत्र अधिन सड़क की जर्ज़र स्थिति से अवगत कराया गया. बताया कि बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं जिससे आए दिन दुर्घटना घटती रहती है. लोगों का आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. वहीं  करनडीह फाटक के समीप सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है.
बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण घंटे जाम रहता है और आए दिन दुर्घटना घटती रहती है. स्टेशन संकटा पेट्रोल पंप के समीप से लेकर ओवरब्रिज होते हुए स्टार टॉकीज तक सड़क की स्थिति काफी जर्जर है, आए दिन बड़े-बड़े दुर्घटना घटती रहती है. इन सभी बिंदुओं को लेकर सहायक मंडल अभियंता से वार्ता की. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द हम लोग कार्रवाई  कर बहुत जल्द मरम्मत करने का काम करेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मानिक मलिक, सुप्रियो दास, सुमित, नंदन, संजय, नितेश अग्रवाल, आशीष आदि उपस्थित थे.
Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version