जमशेदपुर.

टाटा स्टील द्वारा मीडिया के लिए आयोजित एथिक्स क्विज में ‘दी पायनियर’ के परविन्दर भाटिया और दी एवेन्यू मेल के मनप्रीत सिंह भाटिया ने बाजी मारी. टाटा स्टील ने सेंटर फॉर एक्सीलेंस, जमशेदपुर में मीडिया के लिए एथिक्स क्विज का आयोजन किया. क्विज में जमशेदपुर के 24 से अधिक मीडियाकर्मियों ने भाग लिया, जबकि जमशेदपुर के कई प्रतिष्ठित पत्रकार क्विज देखने आये.

क्विज़ की शुरुआत 30 प्रश्नों के प्रारंभिक दौर से हुई, जिसका उत्तर प्रतिभागियों को प्रत्येक टीम में 2 सदस्यों के समूह में देना था. प्रारंभिक दौर के मूल्यांकन के बाद, अंतिम बजर राउंड में भाग लेने के लिए चार फाइनलिस्टों का चयन किया गया. क्विज़ को प्रतिभागियों के नैतिकता के ज्ञान और वास्तविक दुनिया के परिदृश्यों में नैतिक सिद्धांतों को लागू करने की उनकी क्षमता का परीक्षण करने के लिए डिज़ाइन किया गया था.

परविन्दर भाटिया (द पायनियर) और मनप्रीत सिंह भाटिया (एवेन्यू मेल) की टीम एथिक्स क्विज 2023 की विजेता बनी. प्रभात खबर के ब्रजेश सिंह और सनम कुमार सिंह की टीम उपविजेता बनी, जबकि अंजनी पांडे (सहारा समय) और नानक सिंह (सहारा समय) की टीम क्विज़ में तीसरे स्थान पर रहे.

टाटा स्टील के चीफ कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस सर्वेश कुमार और टाटा स्टील के चीफ एथिक्स काउंसलर सोनी ने विजेताओं को पुरस्कार दिए. मीडिया के लिए आयोजित इस पहले एथिक्स क्विज के क्विज मास्टर टाटा स्टील के सीनियर मैनेजर, कॉरपोरेट एथिक्स अमित कुमार मोदक थे.

यह क्विज़ टाटा स्टील के एथिक्स मंथ के जश्न का हिस्सा था, जो हर जुलाई में संगठन की नैतिक संस्कृति को मजबूत करने के लिए मनाया जाता है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version