फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन के पास उस समय अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. जब आउट गेट के पास एक यात्री की हुंडई जैज कार में भीषण आग लग गई. कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया. जहां कार में किसी के मौजूद नहीं होने पर एक बड़ा हादसा टल गया.
गम्हरिया निवासी श्रीनिवास नायक नाम के व्यक्ति अपनी पत्नी और बेटे के साथ बेटे को टाटानगर रेलवे स्टेशन में दुरंतो ट्रेन में बैठाने के लिए टाटानगर स्टेशन पहुंचे थे. टाटानगर आउट गेट के पास अपनी हुंडई जैज कार को खड़ी करके तीनों सीधे टाटानगर स्टेशन के अंदर चले गए. तभी उनकी कार में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई, हालांकि स्थानीय लोगों ने पहले आग बुझाने का प्रयास किया, पर आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया जिसकी वजह से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.
जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया. जानकारी देते हुए कार मालिक श्रीनिवास नायक ने बताया कि वह और उनकी पत्नी अपने बेटे को दूरंतो ट्रेन में बैठाने के लिए टाटानगर स्टेशन पहुंचे ही थे कि अचानक कार में आग लगने की सूचना उनको मिली. जाकर देखा तो पाया कि कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई उन्होंने बताया कि आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट का कारण हो सकता है.
घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे बागबेड़ा पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि प्रथम दृश्य घटना के पीछे शॉर्ट सर्किट ही कारण है. उन्होंने बताया आग पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने बताया कि कार में किसी के मौजूद नहीं होने पर एक बड़ा हादसा टल गया.
