फतेह लाइव, रिपोर्टर

सोनारी थाना शांति समिति के सचिव और शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू के नेतृत्व में सोनारी शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में आने वाले हिंदू नव वर्ष, चैत्र नवरात्रि, रामनवमी, रमजान और लोकसभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया गया. इस बैठक में किस तरह शांतिपूर्ण तरीके से आने वाले हर पर्व को संपन्न करवाया जाए इसकी रूप-रेखा तय की गई और शांति समिति के सदस्यों का कार्य और दायित्व का निर्धारण किया गया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : जोजोबेड़ा में जुस्को पानी पाइपलाइन का काम शुरू, हुआ भूमि पूजन

केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति को लेकर बना हुआ है असमंजस

सोनारी थाना शांति समिति के बैठक में उपस्थित समिति के सदस्य.

बैठक में मई में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अचार संहिता लग चुकी है. सोनारी में आचार संहिता का उलंघन ना हो इसपर नजर रखे और लोक तंत्र के महापर्व को शांति पूर्ण तरीके से जिला प्रशासन के साथ मिलकर संपन्न करवाये. विगत दो चार दिनो से केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति को लेकर भी असमंजस  बना हुआ है. दोनों पक्ष अपने-अपने दावेदारी करके जमशेदपुर के तमाम रामनवमी अखाड़ा समिति से संपर्क कर अपना-अपना मार्गदर्शन दे रहे हैं. सोनारी शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू ने सोनारी के सभी रामनवमी अखाड़ा समितियो से आग्रह किया है कि जिला प्रशासन, सोनारी थाना और सोनारी शांति समिति के माध्यम से बनाये गए दिशा निर्देशानुसार ही रामनवमी की जुलूस निकालें. किसी दूसरे के बहकावे में आकर अपने पावन पर्व की खुशियों को बर्बाद ना करें.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : क्रिस्चियन युथ एसोसिएशन ने बिरसानगर में ईस्टर महोत्सव का किया आयोजन

बैठक में ये लोग हुए शामिल

सोनारी हमेशा ही शांति प्रिय और सौहार्द्रपूर्ण तरीके से हर पर्व को मानते आया है और इस बात का हम सोनारी के लोगों को गर्व है. हम सभी चाहते हैं कि यह गर्व हमेशा बरकरार रहे. सोनारी शांति समिति सदैव सोनारी के हर लोगों के प्रति जागरूक और तत्पर है. बैठक में त्रिभुवन यादव, रवि ठाकुर, कविंद्र, सरिता लाल, बीनू दुबे, प्रदीप लाल, राहुल भट्टाचार्य, कृष्ण देव कुमार आजाद, सुल्तान मोहम्मद ताहिर, विनोद प्रसाद, दीपक यादव, प्रेम सिंह, गणेश कुमार साहू, मनोज गुप्ता, समीर ठाकुर, सरबजीत सिंह, हर्ष नायडू, नारायण प्रसाद शामिल हुए एवं डी बोस ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version