फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पिछले दिनों टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में जीत हासिल किए पदाधिकारी व सदस्यों को जुगसलाई के प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा सम्मानित किया गया. साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कर्मचारी हित में सदैव तत्पर रहने की अपील की.
टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर संजीव तिवारी, कोषाध्यक्ष पद पर आमोद दुबे और सदस्य में छोटेलाल और अमित सिंह ने अपनी जीत दर्ज की है. उनके इस जीत पर खुशी जताते हुए जुगसलाई गौशाला चौक पर जुगसलाई के प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जहां इस सम्मान समारोह में स्थानीय लोगों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी परशुराम सिंह ने कहा कि जुगसलाई क्षेत्र से टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने अपना परचम लहराया है, जो कि जुगसलाई क्षेत्र के लोगों के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि लोगों को विश्वास है कि जीते गए सभी पदाधिकारी व सदस्य कर्मचारी हित के लिए सदैव तत्पर रहेंगे.