फतेह लाइव, रिपोर्टर.

 

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सैकड़ों लोग गुरुवार को सड़कों पर उतर आए. साकची आमबगान से लेकर जिले के उपायुक्त कार्यालय तक पैदल आक्रोश रैली निकाली गई. इस रैली में हिंदू संगठनों के साथ विभिन्न समाजों और राजनीतिक दलों के लोग शामिल हुए. उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शनकारियों ने घेराव किया और कार्यालय के बाहर सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. इसके बाद राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर कड़ा कदम उठाने की मांग की गई.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : सांसद विद्युत वरण महतो ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो भविष्य में उग्र आंदोलन किया जाएगा. विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों ने बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी की और बांग्लादेश के झंडे तथा वहां के राष्ट्रपति का पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया. इस रैली में शामिल लोगों के हाथों में विरोध के बैनर और पोस्टर थे, जिन पर बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ नारों के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त की गईं. जमशेदपुर में इस विरोध प्रदर्शन ने पूरे शहर का ध्यान आकर्षित किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version