फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पोटका के झामुमो विधायक संजीव सरदार ने प्रधानमंत्री के टाटानगर आगमन का स्वागत किया है। मांग की है कि बागबेड़ा में सालों से आबाद दर्जनों बस्तियों में रहने वालों को रेलवे की जमीन लीज पर देने का वायदा पूरा किया जाये। उन्होंने कहा कि देश में मोदी सरकार के गठन के बाद 2014 में तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बागबेड़ा के भिखारी मैदान में आकर घोषणा की थी, कि रेलवे की जमीन पर बसे लोगों को उजाड़ा नहीं जायेगा।
सारे लोगों को जमीन रेलवे की ओर से लीज पर दी जायेगी। हर घर में नल का जल कनेक्शन होगा। हर बस्ती में बेहतरीन नागरिक सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। संजीव सरदार ने कहा कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में यह ऐलान हुआ था। तीसरा कार्यकाल शुरू हो चुका है। सरकारी कामकाज में विलंब होता है। पीएम साहब, दस साल से अधिक समय गुजर गए है। अब और देर नहीं की जाय। इसी बार सभी रेल बस्ती की जमीन लीज पर देने की कार्यवाही की जाय।
पोटका के झामुमो विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री टाटानगर रेलवे स्टेशन आ रहे हैं, तो तत्कालीन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का वायदा याद करना आवश्यक है। कारण कि जमीन को लीज पर देने की जगह रेलवे पीढ़ियों से बसे गरीब लोगों को उजाड़ रहा है, उनके घरों पर बुलडोजर चलवा रहा है।
हजारों लोग आतंक के साये में जी रहे है। जीवन भर की उनकी पूंजी को रेलवे तोड़ने पर आमादा है। अनुरोध है कि बागबेड़ा की रेल बस्तियों में बसे लोगों से किया गया वायदा पूरा किया जाय। इस वायदे को जुमला नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा कि विरोधी दल से जुड़ा होने के नाते पीएम साहब को उनकी बातों पर यकीन नहीं हो तो माननीय राजनाथ सिंह द्वारा किये गए वायदे का सबूत उपलब्ध कराने को तैयार है।
उन्होंने कहा कि पीएम के आगमन के कारण दर्जनों लोगों को उजाड़ दिया गया है। सरकार दो की जगह दो लाख भी रोजगार नहीं दे रही है। उजड़े दुकानदारों को कियोस्क ही बना कर दिया जाय। प्रधानमंत्री दावा करते हैं कि वे रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे। गरीब लोग स्टेशन के बाहर चाय बेच लेंगे।