• देवघर के बहादूर सिंह की मछली पकड़ते समय हुई दर्दनाक मौत

फतेह लाइव, रिपोर्टर

एमजीएम थाना क्षेत्र के पोखारी डैम में मछली पकड़ने गए देवघर गांव निवासी 22 वर्षीय बहादूर सिंह की डूबकर मौत हो गई. वह शनिवार को अपने दस अन्य दोस्तों के साथ डैम में मछली पकड़ने गया था. जाल बिछाने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पानी में गिरकर डूब गया. साथियों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह बच नहीं सका.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : उलीडीह में ननकू लाल की हत्या मामले में पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की

दो घंटे बाद पुलिस ने बहादूर सिंह को पानी से बाहर निकाला

पुलिस ने लगभग दो घंटे बाद उसे पानी से बाहर निकाला और एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया. बहादूर के भाई राजू सिंह ने बताया कि वह चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और मजदूरी करता था. उसकी शादी नहीं हुई थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर रविवार को शव परिजनों को सौंप दिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version