- आरोपी का रहा है आपराधिक इतिहास, तीनों को जेल भेजा गया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर पुलिस ने स्कैप कारोबारी से रंगदारी मांगने और रंगदारी न देने पर फायरिंग करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गिरफ्तार आरोपियों में उलीडीह थाना क्षेत्र का रुपेश दुबे उर्फ राहुल (26), एमजीएम हिलव्यू कॉलोनी का शांतनु कुमार (24) और उलीडीह रिपीट कॉलोनी निवासी नन्दलाल सिंह उर्फ बंटी (20) शामिल हैं इन आरोपियों के पास से एक देसी पिस्तौल, तीन देसी कट्टे और चार गोलियां बरामद की गई हैं
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सुंदरनगर के लिटिल हार्ट स्कूल के प्रिसिंपल पर लगा गंभीर आरोप
इस मामले का खुलासा करते हुए जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ उलीडीह थाना में मामला दर्ज किया गया था आरोप है कि इन अपराधियों ने उलीडीह थाना क्षेत्र के स्कैप कारोबारी से हथियार के बल पर रंगदारी मांगी थी रंगदारी नहीं मिलने पर इन लोगों ने कारोबारी की दुकान पर फायरिंग की थी पुलिस ने उलीडीह थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया इनका आपराधिक इतिहास भी रहा है और तीनों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया.