- बिहार और सीतारामडेरा के अपराधी थे शामिल, पुलिस ने बरामद किया देशी पिस्तौल और मोबाइल
फतेह लाइव, रिपोर्टर


जमशेदपुर में एमजीएम थाना पुलिस ने गौड़गौड़ा चौक के पास बालिगुमा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के नजदीक दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार बदमाशों में बिहार के वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के बाजीतपुर गांव निवासी नंदन कुमार और सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालूबासा के निवासी राहुल गोप उर्फ बल्ले उर्फ यमदूत शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से एक देशी पिस्तौल, चार कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इस गिरफ्तारी के बाद एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी दी कि ये अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इनको पकड़ लिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में जल समस्या को लेकर सेवा ही लक्ष्य संस्था ने मांग पत्र सौंपा
गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने पुलिस को बताया कि 21 मार्च को उन्होंने तुरियाबेड़ा में एक व्यक्ति की हत्या की योजना बनाई थी और उसके घर पर फायरिंग की थी. इसके अलावा इन बदमाशों ने जमशेदपुर शहर के विभिन्न इलाकों जैसे बोड़ाम, आजाद नगर, सीतारामडेरा, गोलमुरी और सरायकेला खरसावां जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया कि राहुल गोप को पहले भी सीतारमडेरा थाना से आर्म्स एक्ट और मारपीट के मामलों में गिरफ्तार किया गया था, जबकि नंदन कुमार भी लूट और मारपीट के मामलों में जेल जा चुका है. यह गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि इन आरोपियों की गिरफ्तारी से कई आपराधिक घटनाओं का पर्दाफाश हुआ है.