फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर शहर में अपराध नियंत्रण को लेकर गुरुवार को एसएसपी कार्यालय में क्राइम मीटिंग बुलाई गई. इस क्राइम मीटिंग की अध्यक्षता एसएसपी पीयूष पांडेय ने की इस दौरान सिटी कुमार शिवाशीष, डीएसपी और थाना प्रभारी मौजूद रहे. बैठक में मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध हथियारों की उपलब्धता और लंबित मामलों के निस्तारण को लेकर विशेष चर्चा की गई और सख्त निर्देश जारी किए गए.

एसएसपी ने स्पष्ट कहा कि शहर में नशे के कारोबार पर हर हाल में रोक लगानी होगी. मादक पदार्थों की अवैध बिक्री करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. थाना क्षेत्र में ऐसे लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. पुलिस अधिकारियों से कहा गया कि युवाओं को नशे से बचाने और नेटवर्क को तोड़ने के लिए धर–पकड़ और छापेमारी लगातार जारी रखी जाए.
बैठक में अवैध हथियारों की उपलब्धता पर भी चिंता व्यक्त की गई. कई वारदातों में हथियारों के उपयोग को देखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि विशेष अभियान चलाकर ऐसे हथियारों की बरामदगी की जाए और इनकी आपूर्ति करने वाले गिरोहों तक पहुंच बनाई जाए.
इसके साथ ही जिले में दर्ज पुराने और लंबे समय से लंबित मामलों के निस्तारण को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया. वरीय पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि अधोहस्ताक्षरी द्वारा इन सभी कार्यों की निरंतर समीक्षा की जाएगी, ताकि अपराध निवारण और न्यायिक प्रक्रिया को गति मिल सके.
बैठक में लंबित वारंट और कुर्की के त्वरित निष्पादन, पासपोर्ट और चरित्र सत्यापन से जुड़े मामलों की अद्यतन स्थिति, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा नागरिक सेवा पोर्टल आदि पर भी आवश्यक दिशा–निर्देश अधिकारियों को दिए गए। पुलिस प्रशासन ने भरोसा जताया कि इन कदमों से शहर में कानून–व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी, ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है. खैर, दिन भर चली क्राइम मीटिंग के बाद शाम को विभिन्न चौक चौराहों पर स्पेशल चेकिंग अभियान लगाकर थाना प्रभारियों ने यह संदेश दिया है कि एसएसपी ने कड़ा रुख अपनाया है.


