फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के शहरी क्षेत्र में यातायात की समस्याओं और अपराधों पर नियंत्रण पाने के लिए एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर सोमवार रात को विशेष जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शराब पीकर वाहन चलाने वालों की पहचान करना और सड़क दुर्घटनाओं को रोकना था.
इसी क्रम में जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी राजन सिंह ने स्टेशन गोल चक्कर में विशेष जांच अभियान चलाया.
इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के दौरान ब्रेथ एनालाइज़र मशीन से हर आने जाने वाले लोगो की जांच की गई, जिससे शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों का पता लगाया गया. अभियान के दौरान कई वाहन चालकों को पकड़ा गया, जिनमें से कुछ को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया, जबकि कुछ के खिलाफ मौके पर ही आवश्यक कार्रवाई की गई.
राजन सिंह ने कहा कि इस तरह के अभियान से शहर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी. उन्होंने यह भी बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा, ताकि जमशेदपुर में यातायात व्यवस्था को और अधिक सुरक्षित और व्यवस्थित बनाया जा सके. यह पहल शहर में सुरक्षा बढ़ाने और अपराधों पर नियंत्रण पाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है.