फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में पुलिस प्रशासन की ओर से 18 दिसंबर को बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना और नागरिकों के साथ पुलिस का संवाद मजबूत करना है। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे, जो जनता की शिकायतें सुनेंगे और उनकी समस्याओं का मौके पर ही निपटारा करने का प्रयास करेंगे। इसमें व्यक्तिगत और सामुदायिक समस्याओं पर चर्चा होगी, जिनमें सुरक्षा, अपराध, ट्रैफिक व्यवस्था और अन्य प्रशासनिक मुद्दे शामिल हैं।
पुलिस विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं और सुझाव साझा करें। कार्यक्रम का लक्ष्य जनता और पुलिस के बीच विश्वास को बढ़ावा देना और प्रशासन को अधिक पारदर्शी व जवाबदेह बनाना है। कार्यक्रम का समय सुबह 10 बजे से निर्धारित किया गया है, और पुलिस ने जनता को समय पर पहुंचने की सलाह दी है।