जमशेदपुर।

शहर में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पुलिस ने बड़ी तैयारी की है. इसके तहत पूर्वी सिंहभूम जिले को क्राइम कंट्रोल के लिए तीन जोन में बांटा गया है. तीनों जोन में 29 इंस्पेक्टर तैनात रहेंगे. मंगलवार को एसएसपी प्रभात कुमार ने यह निर्देश दिए. साथ ही इंस्पेक्टर की प्रतिनियुक्ति की सूची जारी की. 29 इंस्पेक्टर एक दिन क्राइम कंट्रोल के प्रभार में होंगे. इसके लिए 29 दिन का रोस्टर बनाया गया है.

यह 12 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगा. इसके लिए मेट्रो नामक व्हाट्सएप ग्रुप भी पुलिस द्वारा बनाया गया है, जिसमें चेकिंग की तस्वीर के साथ पदस्थापना के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक हर इंस्पेक्टर पीसीआर में तैनात होंगे. वे शहरी इलाके में पेट्रोलिंग से लेकर टाइगर मोबाइल के मूवमेंट पर निगरानी बरतेंगे. जहां खामी मिलेगी, वहां के बारे में मेट्रो ग्रुप में मैसेज देना होगा. इसमें सभी थाना प्रभारी भी हैं, जो एक दिन के लिए पीसीआर इंस्पेक्टर के रूप में काम करेंगे.

यह निर्देश दिया गया सब इंस्पेक्टर रात के समय पीसीआर, टाइगर मोबाइल, हाईवे पेट्रोलिंग सहित अन्य पेट्रोलिंग का लोकेशन लेते हुए गश्त कराएंगे. इंस्पेक्टर अपने अनुभव के आधार पर शहर के प्रत्येक संवेदनशील जगह पर मूवमेंट करेंगे. रात्रि गश्त के दौरान अपनी गाड़ी से उतरकर हथियार लाठी लेकर पैदल चलेंगे. हर इलाके में जाकर बीट पेट्रोलिंग सिस्टम क्यूआर कोड स्कैन करेंगे और बीट रजिस्टर में हस्ताक्षर करेंगे. शहर में कहीं भी अपराध होने पर संबंधित क्षेत्र के आसपास के सभी संभावित एग्जिट प्वाइंट पर तत्काल एंट्री क्राइम चेकिंग लगाएंगे.

साथ ही सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि किसी भी प्रकार का अपराध होने पर तत्काल इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष को देंगे. रात 1 बजे से 4 बजे के बीच मिनट दर मिनट की रिपोर्टिंग करनी है. चेकिंग ड्यूटी के दौरान चेकिंग की तस्वीर और लोकेशन मेट्रो में व्हाट्सएप ग्रुप में साझा करेंगे. यदि किसी द्वारा कोई लापरवाही बरती जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई सुबह समर्पित करेंगे. इस पर निगरानी के लिए एएसपी विधि व्यवस्था को नोडल पदाधिकारी के रूप में तैनात किया गया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version