फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर से शौकिया स्तर पर मैराथन की दौड़ लगाने वाले पुलिस निरीक्षक शहर थाना प्रभारी साकची आनंद मिश्रा ने कोलकाता में टाटा स्टील द्वारा प्रायोजित टाटा स्टील 25 किलोमीटर मैराथन में रविवार को दौड़े. उन्होंने 25 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 02:27: 45 घंटे में फिनिश लाइन को पार किया.

उनकी इस मेहनत, कामयाबी एवं सफलता पर संबंधी मित्रों एवं विभागीय पदाधिकारी ने उन्हें बधाई दी है और भविष्य में इसमें सुधार करने की कामना की है. आनंद मिश्रा के अनुसार उन्हें अपने इस दौड़ की आदत से विभागीय लक्ष्य को पूरा करने में काफी सफलता मिलती रही है और शरीर भी इससे फिट चुस्त तंदुरुस्त रहता है.

आनंद मिश्रा इससे पहले कई बार कोलकाता मैराथन, दिल्ली मैराथन, जमशेदपुर हाफ मैराथन एवं मुंबई की फुल मैराथन में भाग ले चुके हैं.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version