फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के साकची थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक आनंद मिश्रा जमशेदपुर टाटा स्टील द्वारा आयोजित, “दिल से दौड़ फोर जमशेदपुर”, हाफ मैराथन में शामिल हुए। 21.09 किलोमीटर की दूरी 2 घंटा 4 मिनट 44 सेकंड में तय की।
आनंद मिश्रा देश भर में होने वाले दौड़ में भागीदारी देते रहते हैं और आप उनकी तैयारी कोलकाता एवं मुंबई मैराथन को लेकर है।
दौड़ के प्रति उनके समर्पण भाव को इस तरह समझा जा सकता है कि वह प्रतिदिन 10 से 15 किलोमीटर की दौड़ लगाते हैं। उनके अनुसार इससे शरीर फिट एवं तंदुरुस्त तथा चुस्त रहता है और विभाग के नौजवानों को प्रेरणा भी मिलती रहती है।
