फतेह लाइव, रिपोर्टर.

एसएसपी किशोर कौशल ने गुरुवार को फिर इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारीयों को नई जिम्मेदारी दी है. इसके तहत श्रीनिवास कुमार को साइबर थाना प्रभारी बनाया गया है। उन्हें बिष्टुपुर यातायात थाने का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। इसके अलावा, बंधन भगत मानगो यातायात थाना प्रभारी बनाए गए हैं। राजन कुमार जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी बनाए गए हैं। विनय प्रसाद मंडल को गोलमुरी यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है। इन्हें टेल्को अंचल निरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कौशलेंद्र कुमार सिंह पटमदा के अंचल निरीक्षक बनाए गए हैं। मधुसूदन डे को घाटशिला अंचल निरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मधुसूदन डे घाटशिला थाना प्रभारी भी हैं।

आदित्यपुर के सिंघम कहे जाते थे राजन

इधर, एसएसपी का निर्देश जारी होने के बाद जुगसलाई यातायात में थानेदार के रूप में राजन कुमार ने योगदान दे दिया. राजन कुमार इससे पूर्व आदित्यपुर थाना प्रभारी पद पर थे. वहां उनकी पहचान सिंघम के रूप में थी.

पदभार लेने के बाद उन्होंने कहा की रैश ड्राइविंग करने वाले एवं मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों के द्वारा यातायात को डिस्टर्ब करने की कोशिश करने वाले मनचलों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यातायात में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version