फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। सिदगोड़ा और सोनारी थाना पुलिस की अलग-अलग छापेमारी में महिला समेत तीन आरोपियों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कुल 111 पुड़िया ब्राउन शुगर और नकद रुपये बरामद किए हैं, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 40 हजार रुपये बताई जा रही है।

सिदगोड़ा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एग्रीको सिग्नल के समीप स्थित एक कंडम क्वार्टर में ब्राउन शुगर की अवैध तस्करी की जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद थाना प्रभारी बिरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की। इस दौरान मौके से भुइयांडीह छायानगर निवासी प्रिति कुमारी और सोनारी ग्वाला बस्ती निवासी राहुल सांडिल को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान राहुल के पास से 25 पुड़िया और प्रिति के पास से 75 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई। इसके अलावा पुलिस ने उनके पास से 5480 रुपये नकद भी जब्त किए हैं, जिसे नशे की बिक्री से जुड़ा बताया जा रहा है।

इधर, सोनारी थाना पुलिस ने भी नशा कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कपाली बस्ती के पास छापेमारी की। इस दौरान परदेशी पाड़ा निवासी श्याम ठाकुर को 11 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार श्याम ने हाल के दिनों में ही ब्राउन शुगर की तस्करी शुरू की थी और वह स्थानीय स्तर पर इसकी सप्लाई कर रहा था।

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version