फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर एसएसपी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सब इंस्पेक्टर से पुलिस इंस्पेक्टर बने अधिकारियों को एसएसपी किशोर कौशल ने स्टार लगाकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने नवप्रोन्नत अधिकारियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह प्रोन्नति उनकी मेहनत और सेवा के प्रति समर्पण का परिणाम है। एसएसपी ने उनसे ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपनी नई जिम्मेदारियों को निभाने की अपील की।
जिले के 15 पुलिस निरीक्षक पदोन्नत हुए हैं, जिनमें से दो जमशेदपुर में ही तैनात रहेंगे, जबकि 13 अन्य अधिकारियों को विभिन्न जिलों में स्थानांतरित किया गया है। कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी इन नवप्रोन्नत पुलिस निरीक्षकों को बधाई दी और उनकी सफलता की कामना की।