फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के आज़ाद नगर थाना का चर्चित शब्बीर हत्याकांड मामले में फरार 3 आरोपियों मोहम्मद गुलरेज, मोहम्मद रिंकू उर्फ़ अशरफ, मोहम्मद दानिश रज़ा उर्फ़ दानिश के घर काण्ड संख्या 04/2023 धारा 342/324/326/307/302/120 बी के तहत दर्ज मामले में इशतेहार चिपकाया गया. साथ ही परिवार वालों को थाना द्वारा बताया गया कि अगर सभी लोग आत्मसमर्पण नहीं करेंगे, तो आगे कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञात हो कि आज़ाद नगर थाना अंतर्गत रहने वाले ज़मीन कारोबारी मोहम्मद शब्बीर पर अपराधियों द्वारा 13 जनवरी 2023 को बावन गोड़ा चौक में गोली चलाई गई थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए कोलकाता लें जाया गया और इलाज के क्रम में 15 जनवरी को कोलकाता के अस्पताल में उनकी मौत हो गई इसके बाद इस काण्ड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ़्तारी की गई थी जिसमें कुछ आरोपी ज़मानत पर बाहर हैं.
वहीं, मोहम्मद गुलरेज, मोहम्मद रिंकू उर्फ़ अशरफ, मोहम्मद दानिश रज़ा उर्फ़ दानिश फरार चल रहा था। इस कार्रवाई में आज़ाद नगर थाना एसआई मोहम्मद ज़फर अंसारी, एसआई श्रीकांत कुमार और आर्म्स पुलिस शामिल थे।