फतेह लाइव, रिपोर्टर.
कोवाली पुलिस को बीती रात एक अच्छी सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम रात 10:00 बजे क्षेत्र में छापामारी कर रही थी, कि इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि गंगाडीह के विक्की वैरायटी स्टोर में एक व्यक्ति लोडेड पिस्तौल के साथ देखा गया.
इस मामले की सत्यता को लेकर कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान, पुलिस अवर निरीक्षक मोबिन अंसारी, अजंता महतो ने दलबल के साथ विक्की वैरायटी स्टोर में छापामारी की. इस दौरान सिगरेट पी रहा अशोक महाकुड़ पुलिस को देखते ही भागने लगा. वहीं पुलिस टीम द्वारा उन्हें दौड़कर धर दबोचा गया.
उसके पास से देसी ब्रांड का एक पिस्टल के साथ नौ जिंदा कारतूस, एसआईएस सिक्योरिटी गार्ड का वर्दी पाया गया. मामले को लेकर मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत द्वारा कोवाली थाने में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. वहीं डीएसपी ने बताया कि अपराध की योजना बना रहे अशोक महाकुड़ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वह मोगला साई का रहने वाला है.