फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत महानंद बस्ती में जसपाल सिंह गोगी के शव मिलने के मामले में मृतक के भाई सरबजीत सिंह के बयान पर टेल्को थाना में किराएदार माधवी दत्ता और उसके बेटे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. सरबजीत ने शिकायत में पुलिस को बताया कि उनका एक मकान महानंद बस्ती में है. जहां दो कमरे में माधवी दत्ता अपने बेटे के साथ रहती है. माधवी दत्ता कई महीनों से किराया नहीं दे रही थी.
जसपाल सिंह किराया लेने के लिए गया था. इसी दौरान किसी ने फोन कर जानकारी दी कि जसपाल सिंह अचेत अवस्था में घर के बाहर सड़क पर पड़ा है. उसे लेकर टिनप्लेट अस्पताल पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. सरबजीत ने माधवी और उसके बेटे पर हत्या का आरोप लगाया है. इधर, पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है.
बुधवार को होगा पोस्टमार्टम
घटना के बाद शव को टिनप्लेट अस्पताल के शव गृह में रखा गया है. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.
