फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर में अब शहर की पुलिस महानगरों की तर्ज पर हाईटेक हो गई है. गुरुवार को जिले के एसएसपी पीयूष पांडे ने 33 टैंगो मोबाइल जवानों को हाईस्पीड बाइक सौंपी. इस मौके पर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, सीसीआर डीएसपी मनोज ठाकुर समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

कार्यक्रम में एसएसपी ने जवानों को बाइक संचालन और हाईटेक फीचर्स की जानकारी दी. हर बाइक में आधुनिक सिस्टम के साथ जीपीएस ट्रैकर लगाया गया है. इससे जिला मुख्यालय को बाइकों की लोकेशन की रीयल-टाइम जानकारी मिल सकेगी. एसएसपी पांडे ने बताया कि अब तक बड़ी गाड़ियों के कारण संकरी गलियों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस को पहुंचने में दिक्कत होती थी.

नई बाइकों के मिलने से पुलिस तेजी से घटनास्थल तक पहुंचेगी और त्वरित कार्रवाई कर सकेगी. उन्होंने कहा कि भगदड़ या पीछा करने की स्थिति में अपराधियों पर लगाम कसने में हाईस्पीड बाइक बेहद कारगर होंगी. उन्होंने पुलिस मुख्यालय को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सुविधा मिलने से पुलिस की कार्यक्षमता और शहर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी.

एसएसपी ने टैंगो मोबाइल जवानों को निर्देश दिया कि बाइक का इस्तेमाल जिम्मेदारी और सावधानी के साथ करें. स्थानीय लोगों का मानना है कि बाइक मिलने से पुलिस अब हर इलाके में समय पर पहुंचेगी, जिससे अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और शहरवासियों में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी.

कुल मिलाकर, 33 हाईस्पीड बाइकों से लैस टैंगो मोबाइल यूनिट अब और भी चुस्त-दुरुस्त हो गई है, जिससे जमशेदपुर पुलिस को त्वरित कार्रवाई में गति मिलेगी और अपराध नियंत्रण की दिशा में नई पहल साबित होगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version