फतेह लाइव, रिपोर्टर।

जमशेदपुर की जुगसलाई पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने छठ पूजा के दिन जुगसलाई बाटा चौक स्थित अनिल अग्रवाल के घर से हुई चोरी मामले का उद्वेदन करते हुए मोहम्मद अज़हर नाम के शख्स को चोरी के पूरे सामान के साथ बंगाल से धर दबोचा है. गिरफ्तार मोहम्मद अजहर के ऊपर विभिन्न थाना में कई मामले दर्ज हैं. एसएसपी कौशल किशोर ने जुगसलाई थाना में पूरे मामले का खुलासा किया.

जानकारी अनुसार विगत 19 नवम्बर यानी छठ पूजा के पहले अर्घ वाले दिन जुगसलाई स्टेशन रोड स्थित यमुना अपार्टमेंट में जुगसलाई निवासी मोहम्मद अजहर द्वारा चोरी का प्रयास किया गया. जहां से असफल होने के बाद मोहम्मद अजहर ने जुगसलाई बाटा चौक निवासी अनिल अग्रवाल के घर में घुस कर ताला तोड़कर 20 लाख रुपए के जेवरात और एक लाख रुपये नगद पर हाथ साफ किया. चोरी की घटना वाले दिन अनिल अग्रवाल अपने परिवार के साथ नदी घाट में भगवान भास्कर को अर्घ देने गए थे.

चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद मोहम्मद अजहर अपने जेवरात को अपनी मां को देकर पश्चिम बंगाल फरार हो गया था. दूसरी तरफ पीड़ित अनिल अग्रवाल के लिखित शिकायत के आधार पर वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर जुगसलाई पुलिस ने एक टीम का गठन कर इस मामले का अनुसंधान शुरू किया और बंगाल से मोहम्मद अजहर इमाम को धर दबोचा. पूछताछ के क्रम में मोहम्मद अजहर इमाम ने चोरी की बात स्वीकारी.

जानकारी मिलने पर जुगसलाई पुलिस ने अजहर इमाम की मा नईमा खातून को भी गिरफ्तार किया, जिसके पास से चोरी किए गए 20 लाख रुपए के जेवरात और नगद 30 हज़ार बरामद किया. इस संबंध में प्रेस वार्ता का आयोजन कर जिले के सीनियर एसपी ने बताया कि पुलिस के लिए यह एक बड़ी सफलता है. पुलिस द्वारा चोरी किए गए सारे आभूषण को बरामद कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार मोहम्मद अजहर इमाम के ऊपर विभिन्न थाना क्षेत्र में कई मामले दर्ज हैं. जहां मौका पाकर चोरी जैसे घटनाओं को अंजाम देता था.

ये सामान हुआ बरामद

29 हजार 990 रूपये।
आई फोन 13, विवो, ओप्पो।
दो सोने का चेन।
एक जोड़ा सोने का बाला।
एक जोड़ा मांग टीका।
एक सोने का सिक्का।
एक सेट सोने का बाली।
8 सेट सोने का कानबाली।
छह अंगूठी।
एक सोने का पेनडेंट।
एक सोने का नाक का नथुनी।
एक सोने का नाक का कांटा।
19 पीस चांदी का सिक्का।
एक चांदी का झुनझुना।

छापामारी दल में ये थे शामिल

थाना प्रभारी कुणाल कुमार।
अवर निरीक्षक आशीष प्रसाद, शमीम खान, प्रमोद कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, आशुतोष रजक, आरक्षी वासुदेव महतो व गृहरक्षक बिहारी मिश्रा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version