फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत के रोड स्थित मारूति शोरूम के बाहर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में सिदगोड़ा निवासी आलोक कुमार शर्मा और पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के लिलुआ थाना क्षेत्र निवासी वीर सिंह शामिल है। वहीं मुख्य सरगना सिदगोड़ा निवासी प्रभास सिंह का इलाज टीएमएच में पुलिस की निगरानी में चल रहा है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा और छह गोली बरामद किया है। इसके अलावा एक देसी पिस्टल भी बरामद की गई है। इस मामले में दो अन्य आरोपी फरार चल रहे है।
रंगदारी मांगने के लिए चलाई थी गोली
शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि 17 अगस्त को बिष्टुपुर स्थित मारूति शोरूम के बाहर फायरिंग की गई थी। जांच के लिए डीएसपी मुख्यालय 1 के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर बंगाल, बिहार और आस पास के क्षेत्रों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान वीर सिंह और आलोक को पकड़ा गया। पुलिस ने प्रभास को भी पकड़ा पर उसकी तबियत खराब होने की वजह से उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया है।
एसएसपी ने बताया कि प्रभास का प्लान था कि बिष्टुपुर में फायरिंग कर व्यवसायियों से रंगदारी मांगी जाए। प्रभास और वीर एक दूसरे से परिचित थे। दोनो ने अन्य साथियों के साथी मिलकर शोरूम के बाहर फायरिंग की। इसके बाद वीर सिंह के नाम पर व्यवसायियों से रंगदारी मांगना शुरू किया। इसे लेकर कदमा, साकची और उलीडीह थाना में रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसएसपी ने बताया कि बिष्टुपुर में अलग से एक आर्म्स एक्ट का मामला भी दर्ज किया गया है।