फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने और इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के उद्देश्य से जमशेदपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन प्रहार” की साप्ताहिक समीक्षा बैठक शनिवार, 20 दिसंबर 2025 को आयोजित की गई। यह बैठक वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कार्यालय सभागार में संपन्न हुई, जिसमें पुलिस अधीक्षक (नगर) की उपस्थिति में शहरी क्षेत्र के सभी पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक और थाना प्रभारी शामिल हुए।

बैठक के दौरान अवैध मादक पदार्थों और नशे के कारोबार में लिप्त तस्करों के खिलाफ अब तक की गई कार्रवाई की विस्तृत समीक्षा की गई। वरीय पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नशे के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार छापेमारी, त्वरित गिरफ्तारी और ठोस बरामदगी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

समीक्षा बैठक में अवैध हथियारों के खिलाफ की गई कार्रवाई की भी गहन समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि हथियार तस्करों पर विशेष नजर रखते हुए उनके ठिकानों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही लंबित कांडों के निष्पादन को लेकर भी चर्चा हुई, जिसमें तीन प्रमुख बिंदुओं—छापेमारी, गिरफ्तारी और बरामदगी—के आधार पर प्रगति का आकलन किया गया।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान के तहत प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई हो और अपराधियों के पूरे नेटवर्क को चिन्हित कर कानूनी शिकंजा कसा जाए। उन्होंने कहा कि “ऑपरेशन प्रहार” को और प्रभावी बनाने के लिए नियमित समीक्षा जारी रहेगी, ताकि शहर को नशा मुक्त और सुरक्षित बनाया जा सके।

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version