Jamshedpur.
राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त किये जाने पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव परविंदर सिंह ने कहा एक राजनीतिक षड़यंत्र के तहत राहुल गांधी को परेशान किया जा रहा है. लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. देश के लोकतंत्र का आज काला दिन है.
कांग्रेस नेता ने कहा स्वयं प्रधानमंत्री, मंत्री और भाजपा के कई नेताओं ने राहुल गांधी को देशद्रोही, मीर जाफर कहा और एक नेता ने तो यहां तक कहा कि राहुल गांधी के पिता कौन हैं. सोनिया गांधी को लेकर कितने अपमान जनक शब्दों का प्रयोग किया गया. सोनिया गांधी को विधवा और लाखों की गर्लफ्रेंड तक कहा. यह किसी से छुपा हुआ नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. राहुल गांधी को सजा सुनाते वक्त न्यायालय ने सदस्यता को लेकर स्वयं 30 दिन का समय दिया था, तो राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने की जल्दबाजी क्यों की गई. परविंदर सिंह ने कहा भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता एवं स्वीकार्यता, विपक्षी दलों की एकजुटता के माध्यम से 2024 के मंडराते डर और खौफ के कारण प्रधानमंत्री सीधे हमला पर उतर आते हैं. अडानी को लेकर पूछा गया सवाल, गरीबों के एलआईसी के पैसे को लेकर उठाया गया सवाल, महंगाई, बेरोजगारी, गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर उठाये गये सवाल पर पूरी तरह से बौखलाए और घबराए प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया है, जिसे देश और दुनिया देख रही है और जहां तक चुनाव और भाषणों के दौरान आरोप प्रत्यारोप एवं मानहानि के सवाल और उस पर सजा का मामला है तो अगर इस प्रकार के भाषणों पर सजा होने लग जाए, तो शायद जेल में जगह कम पड़ जाऐगी और कई नेता और कार्यकर्ता जेल की सलाखों के पीछे नजर आयेंगे. परविंदर सिंह ने आगे कहा कि यह कानूनी लड़ाई के साथ, यह एक राजनीतिक संघर्ष है जिसका पूरजोर मुकाबला किया जाएगा.
Jamshedpur Politics: राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस ने भाजपा पर बोला हमला, कहा-देश में आपातकाल जैसी स्थिति, एक राजनीतिक षड़यंत्र के तहत राहुल गांधी को परेशान किया जा रहा है: परविंदर सिंह
Related Posts
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.