• 7507 परीक्षार्थी 12 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे, सीसीटीवी निगरानी में होगा आयोजन

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 का आयोजन 18 मई 2025 (रविवार) को किया जाएगा. पूर्वी सिंहभूम जिले में इस परीक्षा के लिए 12 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें कुल 7507 परीक्षार्थी भाग लेंगे. परीक्षा सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 01:00 बजे तक चलेगी. परीक्षा के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था की जाएगी, और परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति भी दर्ज की जाएगी. इसके साथ ही, परीक्षा केन्द्रों में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच, आदि ले जाने की पूरी तरह से मनाही रहेगी.

इसे भी पढ़ें Potka : ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया सड़क जाम, शाह स्पंज कंपनी जाने वाली सड़क पर प्रदर्शन

परीक्षा को लेकर अधिकारियों द्वारा कड़े निर्देश

उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा के कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए संयुक्त आदेश जारी किया है. इस दिशा में जिला प्रशासन ने विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु विशेष कदम उठाए हैं. समाहरणालय सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में सभी केन्द्राधीक्षकों, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, उड़नदस्ता-सह-गश्ती दण्डाधिकारी को परीक्षा के संचालन से संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए हैं. सभी कर्मियों को निष्पक्षता और नियमों के पालन के लिए निर्देशित किया गया है.

इसे भी पढ़ें Patamda : आम बागवानी को बाजार से जोड़ने की पहल, प्रखंड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन

परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा बढ़ाई जाएगी

परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के लिए स्ट्रैटिक दंडाधिकारी और उड़नदस्ता-सह-गश्ती दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. इन अधिकारियों का मुख्य कार्य परीक्षा केन्द्रों पर शांति बनाए रखना और परीक्षा को कदाचारमुक्त तरीके से संचालित करना होगा. परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी प्रकार की अराजकता या गड़बड़ी से बचने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी.

इसे भी पढ़ें Giridih : शिवम क्लिनिक में आयोजित रक्तदान शिविर में 63 यूनिट रक्त संग्रह

परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू

पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन को लेकर परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू की गई है. इस निषेधाज्ञा के तहत, 18 मई को परीक्षा के दौरान किसी भी व्यक्ति को हथियार या अन्य खतरनाक सामान लेकर परीक्षा केन्द्र के पास जाने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही, पांच या उससे अधिक व्यक्ति एक स्थान पर इकट्ठा नहीं हो सकेंगे और बिना अनुमति के लाउडस्पीकर का इस्तेमाल भी निषेध होगा. परीक्षा केन्द्र – जिले के 12 परीक्षा केन्द्रों में एलबीएसएम कॉलेज, करीम सिटी कॉलेज, कॉपरेटिव कॉलेज, दयानन्द पब्लिक स्कूल, ग्रेजुएट कॉलेज, जे के एस इंटर कॉलेज ऑफ कॉमर्स, गुरूनानक हाई स्कूल, आर के एम लेडी इंदिरा हाई स्कूल, एबीएम कॉलेज, आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल, शारदामणी गर्ल्स हाई स्कूल, और सिस्टर निवेदिता हाई स्कूल शामिल हैं. इन केन्द्रों पर परीक्षाएं पूरी सुरक्षा के साथ आयोजित की जाएंगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version