फतेह लाइव, रिपोर्टर

पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा प्रखंड में ‘बिरसा हरित ग्राम योजना’ के तहत मनरेगा के माध्यम से विकसित आम बागवानी को बाजार से जोड़ने के उद्देश्य से एक प्रखंड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में आम उत्पादकों, सरकारी अधिकारियों, विपणन सचिवों और एनजीओ प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही. पिछले कुछ वर्षों में जिले के विभिन्न प्रखंडों में आम के उत्पादन में वृद्धि हुई है, और अब इस उत्पादन को सही बाजार से जोड़ने की आवश्यकता महसूस की जा रही है, ताकि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सके.

इसे भी पढ़ें : Potka : ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया सड़क जाम, शाह स्पंज कंपनी जाने वाली सड़क पर प्रदर्शन

पटमदा के किसानों के लिए बाजार से जुड़ने के नए रास्ते

सम्मेलन में उपस्थित अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद, पटमदा के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, और एनजीओ प्रतिनिधियों ने आम विपणन को लेकर विचार-विमर्श किया. इस दौरान स्थानीय स्तर पर संग्रहण, ग्रेडिंग, ब्रांडिंग, मूल्य संवर्धन और निर्यात की संभावनाओं पर चर्चा की गई. ऑल सीजन फार्म फ्रेश के प्रतिनिधियों ने जानकारी दी कि पटमदा में उत्पादित आम का सैंपल कोलकाता स्थित लैब भेजा जा रहा है, और इसकी गुणवत्ता रिपोर्ट के आधार पर इसे विदेशों में निर्यात करने की दिशा में कार्य किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : Giridih : पपरवाटांड़ सीसीएल क्षेत्र में पानी की भीषण किल्लत, समाधान के लिए पहुंचे माले नेता राजेश सिन्हा

किसानों की आय बढ़ाने के लिए पटमदा में आम विपणन की नई पहल

इस सम्मेलन में सारन्या और Intet to Solution जैसे निजी साझेदारों ने 5 एकड़ क्षेत्रफल में उत्पादित आम की पूरी फसल को खरीदने और किसानों को उचित मूल्य देने का आश्वासन दिया. इस पहल को आम बागवानी को एक स्थायी आजीविका विकल्प के रूप में स्थापित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि कृषि आधारित योजनाओं को बाजार से जोड़कर किसानों की आमदनी को दोगुना किया जाए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version