फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































झारखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं कोल्हान के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने आज जमशेदपुर संसदीय सीट पर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विभिन्न क्षेत्रों का प्रखंडों का दौरा करने के बाद बताया की इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी श्री समीर मोहंती कई लाख वोटो के अंतर से चुनाव जीत रहे हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा की घबराहट स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है की कई राज्यों के मुख्यमंत्री कई बाहरी नेता आज यहां विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. उनके इस संसदीय क्षेत्र में एक साथ अचानक आने से यह प्रतीत हो रहा है कि भाजपा जमशेदपुर संसदीय सीट से चुनाव हार रही है और इसकी गुप्त सूचना उनके आला नेताओं को मिल चुकी है.
उन्होंने कहा कि इस सीट पर बदलाव की लहर चल रही है और जनता ने इस बार यहां बदलाव करने का फैसला ले लिया है. तिवारी ने कहा कि कल कांग्रेस पार्टी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर महंती की जीत सुनिश्चित करने के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान सुबह से शाम तक चलाएगी.