फतेह लाइव, रिपोर्टर.

चाईबासा से हाता होते हुए तिरिंग गेट तक झारखंड राज्य से उड़ीसा राज्य को जोड़ने वाली एनएच-220 सड़क विगत कई सालों से रिपेयरिंग नहीं हो पाने से हेसड़ा से लेकर पालीडीह तक तक 4 किलोमिटर पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है। सड़कों में बने बड़े-बड़े गड्ढे में माल वाहक वाहन फंस जाते हैं। परिणाम स्वरुप करीब 500 की संख्या में वाहनो की लंबी लाइन लग जाती है, जिसके कारण इस रोड से रहोगीरो को आने-जाने में दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़े : Patna saheb : शिरोमणि शहीद बाबा जीवन सिंह के जन्म दिवस पर 4 सितंबर को गायघाट गुरुद्वारा से निकलेगा नगर कीर्तन, विशेष बैठक आयोजित, टाटा से 2 एवं 3 सितंबर को ट्रेन एवं बसो से भारी संख्या में श्रद्धालु होंगे रवाना

इस नेशनल हाईवे 220 का खराब स्थिति की बार-बार सूचना पाने पर स्थानीय विधायक संजीव सरदार बदहाल सड़क का निरीक्षण करने अपना कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। उन्होंने जर्जर सड़क की कीचड़ में उतरकर देखते हुए ग्रामीण से बातचीत की। सड़क का बदहाली स्थिति और और सड़क में बने 5 से 6 फीट का बड़ा-बड़ा गड्ढा को देखकर जिला प्रशासन को फोन का माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि करीब चार दिनों से NH 220 का हाल बहुत खराब हो चुका है। जगह-जगह पर बड़ा-बड़ा गड्ढा बन चुका है। जिसके चलते भारी मालवाहक गाड़ी, बसें एवं राहगीर को आने जाने के लिए बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

बड़ी-बड़ी गाड़ियां फंस जा रही है। बाइक में आने जाने के समय कई लोग गिरे भी है। उन्होंने जिला प्रशासन को सूचित करते हुए कहा कि तीन दिन के अंदर इस सड़क को कम से कम चलने लायक बना दिया जाए, अन्यथा झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ धरना पर बैठने का चेतावनी दी। मौके पर भुवनेश्वर सरदार, देव पालित, जिकरुल होंदा, बापी भट्ट मिश्रा, मुकेश सीट, सीताराम हेंब्रम, मुस्तफा जमाल, जमील अहमद, हिमांशु सरदार, आदि उपस्थित रहे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version