फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में सीजीपीसी के वर्तमान प्रधान भगवान सिंह को अगले 3 वर्षों का कार्यकाल मिलने के लिए सम्मानित होने का दौर रफ्तार पकड़ा हुआ है. इसी क्रम में जी टाउन बिष्टुपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान प्रकाश सिंह, ट्रस्टी हरभजन सिंह पनेसर ट्रस्टी गोपाल सिंह, हरपाल सिंह, हरदयाल सिंह, मोहन सिंह विर्क, रनजोत सिंह विर्क, इंद्रजीत सिंह कपूर, सुखदेव सिंह पनेसर, त्रिलोचन सिंह, शाबाश सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ सरोपा भेंट कर सम्मानित किया.
साथ ही सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष चंचल सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी, सलाहकार सुखविंदर सिंह राजू, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुरेंद्र सिंह शिंदे, सरबजीत ग्रेवाल को भी सरोपा भेंट किया गया. इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह एवं चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने प्रधान प्रकाश सिंह की टीम द्वारा किए गए सहयोग के लिए बिष्टुपुर की समूह साध संगत के प्रति आभार प्रकट किया.
दूसरी ओर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को समर्पित आयोजित धार्मिक समागम में सहयोग करने के लिए गुरु तेग बहादुर जी की स्मृति में बनाया गया स्मृति चिन्ह बिष्टुपुर गुरुद्वारा कमेटी को भेंट किया गया.
