फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में नए सिटी डीएसपी के रूप में सुनील कुमार चौधरी ने योगदान दे दिया है. इससे पूर्व वह जामताड़ा में पदस्थापित थे. मंगलवार को नए सिटी डीएसपी चौधरी से उनके कार्यालय में मिलने सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह पहुंचे. उनके साथ वरीय अधिवक्ता अशोक कुमार भी मौजूद रहे. इस दौरान नए अधिकारी को प्रधान ने बधाई दी. यह उनकी शिष्टाचार मुलाकात थी.
ये भी पढ़ें : *Delhi news : तजिंदर बग्गा का दावा, ज्योतिषी ने पहले ही सिद्धू मूसेवाला को किया था आगाह*
अमरीक सिंह एवं अशोक कुमार ने नए सिटी डीएसपी को भरोसा दिलाया कि आगामी पर्व त्यौहारों के अलावा जब कभी भी समाज की उन्हें जरूरत पड़ेगी. विधी व्यवस्था में सहयोग के लिए वह पूर्व की तरह प्रशासन के साथ खड़े रहेंगे. सिटी डीएसपी ने भी उन्हें भरोसा दिलाया कि वह शहर की जनता से आपसी स्नेह और समन्वय बनाकर कानून के दायरे में रहकर अपना कर्तव्य निभाएंगे. मालूम हो कि पिछले दिनों प्रधान और अधिवक्ता ने नए सीसीआर डीएसपी उमेश ठाकुर का भी स्वागत किया था.
ये भी पढ़ें : Ranchi news : गोगो दीदी योजना’ के फॉर्म भरने पर लग सकता है ब्रेक, हेमंत सोरेन का बड़ा आदेश