फतेह लाइव, रिपोर्टर.

कुम्हार समाज के उत्थान एवं अन्य स्थानीय समस्याओं के निराकरण हेतु प्रजापति विकास संघ के द्वारा एक सामाजिक सभा का आयोजन रविवार को सोपोडेरा स्थित महावीर उत्सव भवन में किया गया. इस सभा में प्रजापति समाज के सैकड़ों महिलाएँ और पुरुष शामिल हुए प्रजापति विकास संघ के अध्यक्ष ने सभा के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक मंगल कालिंदी को गुलदस्ता भेंटकर तथा शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया. प्रजापति विकास संघ के पदाधिकारियों ने संघ द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों का वर्णन विस्तार से विधायक के समक्ष प्रस्तुत किये. विधायक ने संघ द्वारा किये जा रहे समाजिक कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की. साथ ही साथ समाज को हर संभव मदद देने का वादा किया. उन्होंने प्रजापति समाज के विकास हेतु भवन निर्माण के लिए अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिया.

यह भी पढ़े : Jharkhand Politics : चुनाव लड़ना नहीं लड़वाना चाहते हैं-कालरा, भाजपा, कांग्रेस और क्षेत्रीय पार्टियों को नसीहत कहा – सिख प्रत्याशी भी उतारें

इस सभा में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के कई स्थानीय नेता भरत सिंह, जीतेन्द्र सिंह एवं मिथुन चक्रवर्ती भी शामिल हुए. प्रजापति विकास संघ के संस्थापक एवं वरिष्ठतम सदस्यों ने भुनेश्वर प्रजापति, परन पंडित ने अपनी उपस्थिति से इस आयोजन की गरिमा बढ़ाई. सभा मंच का सफल संचालन विश्वनाथ प्रजापति ने किया. संघ के अध्यक्ष रामस्वरूप प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया. नकुल पंडित, श्रीराम प्रसाद, कृष्णा पंडित, राजू प्रसाद, सुरेन्द्र पंडित, प्रमोद प्रसाद, शिव प्रसाद, धनंजय कुमार तथा प्रजापति विकास मंच के सदस्यों ने सभा के सफल आयोजन में अपने बहुमूल्य योगदान दिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version