फतेह लाइव, रिपोर्टर.
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कदमा सेवाकेंद्र में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, हरियाली को बढ़ावा देना और स्वच्छ व संतुलित जीवनशैली के प्रति समाज को प्रेरित करना था.
सेवाकेंद्र की बहनों ने उपस्थित लोगों को प्रकृति के महत्व और उसके साथ संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम की शुरुआत मेडीटेशन और वृक्षारोपण के साथ हुई. उपस्थित भाई-बहनों ने पौधारोपण कर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया. इस अवसर पर सेवाकेंद्र प्रभारी संजू दीदी ने कहा “धरती हमारी मां है”. इसकी सेवा करना ही सच्ची सेवा है. जब हम आंतरिक शुद्धता और बाहरी स्वच्छता दोनों को अपनाते हैं, तभी सच्चा पर्यावरण संतुलन संभव होता है.”
कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, युवाओं और बच्चों की सक्रिय भागीदारी रही. सभी को पर्यावरण संरक्षण से संबंधित स्लोगन, पोस्टर और आध्यात्मिक विचारों से प्रेरित किया गया. इस कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य प्रकृति प्रेमी अतिथि भी उपस्थित थे. उनको सेवाकेंद कि प्रीती बहन ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया एवं उन्हें उपहार स्वरूप पौधे दिए. उन्होंने भी पौधारोपण किया और प्रकृति की सुरक्षा का संकल्प लिया. सेवाकेंद से जुड़े शशि आचार्य, संजय, गोपाल, दिनेश, कीर्तन, रणजीत भाई सभी का भरपूर सहयोग रहा.