फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में शनिवार को सिख नौजवान सभा की ओर से जेम्को गुरुद्वारे में बड़ी श्रद्धा भावना से श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश उत्सव को लेकर समागम का आयोजन हुआ। इसक आगाज श्री गुरु ग्रंथ साहिब की इलाही वाणी के साथ किया गया.
इसके उपरांत हजूरी रागी भाई सरबजीत सिंह ने शबद कीर्तन गायन कर संगत को गुरु चरणों से जोड़ा। अंत में अरदास के उपरांत गुरु का अटूट लंगर वितरित हुआ।
मौके पर सरदूल सिंह, राजेंद्र सिंह, जोरावर सिंह, करनदीप सिंह, हरजीत सिंह, गुरमनप्रीत व अन्य उपस्थित रहे।