फतेह लाइव, रिपोर्टर।
27 नवंबर को सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 554वें प्रकाशपर्व के मद्देनजर साकची गुरुद्वारा साहिब में तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गयीं हैं इसी संदर्भ में मंगलवार को स्त्री सत्संग सभा द्वारा जपजी साहिब के लड़ीवार पाठ आरंभ किये गए जबकि बुधवार को निशान साहिब का चोला बदला जायेगा।
प्रधान निशान सिंह ने बताया कि स्त्री सत्संग सभा द्वारा जपजी साहिब का पाठ आरंभ किया गया जो 25 नवंबर तक रोजाना सुबह आठ बजे से 10 बजे तक लड़ीवार चलेंगे। महासचिव परमजीत सिंह काले ने विस्तृत जानकारी साझा करते हुए बताया कि बुधवार से को सुबह साढ़े तीन बजे से प्रभात फेरी निकाली जाएगी जबकि नौ बजे हयड्रोलिक निशान साहिब का चोला बदला जायेगा।
स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी गुरमीत कौर ने आह्वान किया है कि साकची की संगत आरंभ हुए जपजी साहिब के पाठ में अधिक से अधिक संख्या शामिल होकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें। मंगलवार को पहले दिन जपजी साहिब पाठ में प्रधान निशान सिंह, अवतार सिंह, जसबीर सिंह गाँधी सहित स्त्री सत्संग सभा की प्रधान गुरमीत कौर, मनजीत कौर, पिंकी कौर, सतनाम कौर, अवतार कौर, हरजिंदर कौर, नरेंद्र कौर के अलावा सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की चेयरपर्सन बीबी कमलजीत कौर भी पाठ में शामिल हुईं।