फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि भारत सरकार अविलंब हस्तक्षेप कर बांग्लादेश को कड़ी चेतावनी जारी करे और त्वरित ही बांग्लादेश में जातीय उन्माद को काबू करा कर शांति बहाल कराने का कार्य करे।
जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने आगे कहा कि भाजपा की सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मौन समर्थन में भारत की एकता, सर्वधर्म सम्भाव खतरे में आ गई है। जातीय उन्माद से हर हाल में देश एवं राष्ट्र को नुकसान होता है। इस बात को भाजपा एवं आरएसएस समझने को तैयार नही है।
भाजपा केवल उन्माद को बढ़ावा दे रही है। अब भाजपा बताये कि झारखण्ड में बांग्लादेश घुसपैठिए की बात कर रही थी। अब आलम यह हो गया है कि बांग्लादेश में हिन्दु धर्म से जुड़े लोगों पर भारी अत्याचार हो रहा है। हर हाल में जातीय उन्माद पर विराम लगे। प्रधानमंत्री मूकदर्शक ना बनें।