फतेह लाइव, रिपोर्टर.

अपनी मांगो को लेकर किसानों द्वारा किये जा रहे देशव्यापी आंदोलन को लेकर जमशेदपुर में भी किसान आंदोलन एकजुटता मंच झारखंड के बैनर तले साकची गोलचक्कर में केंद्र सरकार की नीति का विरोध जताया है. इस विरोध प्रदर्शन को साकची गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान निशान सिंह, महासचिव परमजीत सिंह काले ने भी अपना समर्थन दिया.

इस दौरान मंच के सरदार शैलेन्द्र सिंह ने मोदी सरकार को धोखे बाज़ कहा. इस पर तर्क देते हुए उन्होंने बताया कि पिछले बार के आंदोलन में किसानों से उनकी मांगों पर आश्वासन देते हुए जल्द ही पहल करने की बात कह आंदोलन को समाप्त कराया गया था, लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बावजूद सरकार ने किसी प्रकार की पहल नही की जिस वजह से दुबारा किसान सड़क पर उतड़कर आंदोलन बाध्य हुएहैं. उन्हें कुचलने के लिए सरकार गोलीबारी पर उतर आई है, जिसमे एक युवक की भी मौत हो गयी, जिसे लेकर पूरे देश मे सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया जा रहा है.

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version