फतेह लाइव, रिपोर्टर.
ईस्ट प्लांट बस्ती बर्मामाइंस में आज भाजपा पूर्वी विधानसभा की प्रत्यशी पूर्णिमा साहू ने सभा को सम्बोधित किया, जिसमें दो सौ से अधिक महिला एवं युवाजन उपस्थित थे.कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा के महामंत्री सौरव श्रीवास्तव ने किया. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी ने कहा कि झारखंड में बारह महिलाओं को टिकट दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हैं कि जिस तरह वह महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रहे हैं.
उसी के तहत जमशेदपुर पूरी विधानसभा से एक महिला पूर्णिमा साहू को टिकट देकर यह साबित किया कि जो वह कहते हैं वह करते हैं. कुलवंत सिंह बंटी ने कहा कि आने वाले 13 तारीख को पूर्णिमा साहू को जीता कर एक महिला को जमशेदपुर पूर्वी से विधानसभा भेजने का काम यहां की जनता करेगी.
भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी पूर्णिमा साहू ने कहा कि जमशेदपुर से एक महिला को टिकट देकर भारतीय जनता पार्टी ने सिद्ध किया कि वे नारी शक्ति का सम्मान करते हैं. उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप महिलाओं से कहना चाहती हूं कि जमशेदपुर पूर्वी से मुझे जीता कर विधानसभा भेजने का काम करें, जिससे मैं अपनी बातों को अच्छे ढंग से विधानसभा में रख पाऊं और महिलाओं कुछ ज्यादा लाभ दिला पाऊं.
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सुरेंद्र मिश्रा, मनोज श्रीवास्तव, संतोष ठाकुर, महेंद्र रजक, प्रदीप मिश्रा, मिंटू मिश्रा, यशराज, सोनू गुप्ता, संदीप सिंह एवं कई कार्यकर्ता मौजूद थे.