फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के पूर्व जिला अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार झा उर्फ नटू झा ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गाँधी के साथ मुलाकात की. नफ़रत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने अपील करते हुए राहुल गांधी ने उनसे कहा कि नटू भैया आप मेरे दादी जी स्वर्गीय इन्दिरा गांधी एवं मेरे स्व पिता जी स्वर्गीय राजीव गांधी के समय से कांग्रेस पार्टी में बिना दल बदले हुए कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं.
अभी इस वक्त आप जैसे कर्मठ कार्यकर्ता को कांग्रेस पार्टी की सख्त जरूरत है. मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप अपने समस्त कार्यकर्ताओ के साथ कांग्रेस पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में अपने अहम भूमिका निभायेंगे. राहुल गाँधी से मुलाकात करते समय पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ कांग्रेसी एवं जिला सचिव ए आर कैलाश, महासचिव ज्योति मिश्रा, युवा कांग्रेस के सुनील प्रसाद एवं झारखंड प्रदेश के सचिव के के शुक्ला भी उपस्थित थे.