फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के बागबेड़ा क्षेत्र के निचले इलाकों के घरों में नाले का पानी घुसने से स्थिति बद से बदतर हो गई है. सुलिस गेट के जाम होने से जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हुई. शुक्रवार शाम से ही बागबेड़ा में यह स्थिति उत्पन्न हो गई थी. शनिवार की सुबह जिला प्रशासन की टीम पहुंची और राहत कार्य शुरु करवाया गया.

यह भी पढ़े : Film Industry : दिल्ली की अभिनेत्री निधि शर्मा फिल्म बबली बिंदास में लीड रोल में आएंगी नजर, लखीमपुर खीरी में हुई है शूटिंग

जानकारी के अनुसार 24 घंटे से जमशेदपुर व आसपास के क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हो रही है. लगातार बारिश होने की वजह से नाले का पानी नदी में जाने के बजाय जुगसलाई शिव घाट के पास सुलिस गेट जाम होने की वजह से बागबेड़ा के निचले इलाकों के घरों में घुस गया.

लगभग 200 घरों में नाले का पानी प्रवेश कर गया, जिसकी वजह से निचले इलाकों में रहने वाले लोगो का जीवन पूरी तरफ से प्रभावित हो गया. स्थानीय रंजीत कुमार ने बताया कि शुक्रवार दोपहर से ही नाले का पानी घरों में घुस गया है. लगभग 200 से 250 घरों में नाले का पानी घुस चुका है. उन्होंने बताया कि सुलिस गेट के फाटक जाम होने की सूचना मिल रही है. बारिश होने से पहले जिला प्रशासन की तरफ से किसी तरह की कोई पहल नहीं की जाती, जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ता है. उन्होंने बताया कि अब तक कोई जनप्रतिनिधि भी नहीं पहुंचे हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version