फतेह लाइव, रिपोर्टर।

सामाजिक संस्था आग़ाज़ के सक्रिय सदस्य राजवीर भाटिया ने आज ब्लड बैंक में जाकर प्लेटलेट्स दान किया. जैसा कि ज्ञात है ज़िले में लगातार ड़ेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं. कई मरीज़ों को प्लेटलेट्स की आवश्यकता पड़ रही है. इसी क्रम में ब्लड बैंक द्वारा आग़ाज़ संस्था के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह से संपर्क किया गया. इंदरजीत सिंह ने ये जानकारी आग़ाज़ के सदस्यों से साझा की, जिसके उपरांत राजवीर भाटिया ने ब्लड बैंक जाकर प्लेटलेट्स दान किया. इंदरजीत सिंह ने कहा कि ज़िले में बढ़ते ड़ेंगू मरीज़ों की संख्या को देखते हुए आग़ाज़ के सदस्य आवश्कता अनुसार लगातार प्लेटलेट्स दान और रक्तदान कर रहे है, जो आगे भी निरंतर जारी रहेगा. हौंसला अफजाई के लिये संस्था के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह, अमनजोत सिंह, मनीष कुमार उपस्थित रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version