फतेह लाइव, रिपोर्टर.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

रंभा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, रंभा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग (एएनएम, जीएनएम और बी एससी नर्सिंग), रंभा कॉलेज और रंभा कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के संयुक्त तत्वाधान में वीबीडीए संस्था के द्वारा बुधवार को कॉलेज परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 25 यूनिट रक्त दान किया गया। इस कैंप में सम्मानित अतिथि के तौर पर भूतपूर्व एमपी और आईपीएस अधिकारी डॉक्टर अजय कुमार, कोल्हान विश्वविद्यालय के वोकेशनल कोर्स के को-ऑर्डिनेटर डॉक्टर संजीव आनंद, फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के एक्जीक्यूटिव मेंबर धर्मेंद्र सिंह और लायंस क्लब के सदस्य गण उपस्थित थे। इस पुनीत समारोह का आरंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। दीप मंत्र डीएलएड की इंचार्ज जयश्री पंडा ने गाया। सभी अतिथियों को कॉलेज प्रबंधन की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया।

अपना वक्तव्य देते हुए डॉक्टर अजय कुमार ने कहा कि संघर्ष का कोई विकल्प नहीं है। आज के युवा पीढ़ी को समय का मूल्य समझना चाहिए और सोशल नेटवर्क से दूर रहना चाहिए। डॉक्टर
संजीव आनंद ने अपने वक्तव्य ने कहा कि विद्यार्थी मेहनत करें और अपनी क्षमता का विस्तार करें तभी सफलता मिलेगी। धर्मेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को अपने शब्दों से प्रेरित किया और सामाजिक दायित्व के प्रति समर्पित रहने का संदेश भी दिया।

यह कैंप महाविद्यालय के एन एस एस विभाग के द्वारा संचालित था। महाविद्यालय के अध्यक्ष राम बचन ने कहा कि बच्चों में समाज के प्रति दायित्वबोध हो, इसलिए प्रतिवर्ष हम यह शिविर आयोजित करते हैं। सचिव गौरव कुमार बचन ने कहा कि पाठ्यक्रम के द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र मिलता है पर एक अच्छे व्यक्ति होने की पहचान तब है जब वह अपने समाज और देश के लिए समर्पित भावना से जीना सीखें और इसी नैतिक मूल्य को सुरक्षित रखने के लिए इसी नैतिक मूल्य के विचार ओपन के लिए हम समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करते हैं और रक्तदान शिविर भी प्रतिवर्ष आयोजित होता है।

प्राचार्या डॉक्टर कल्याणी कबीर ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 एक जिम्मेदार नागरिक के निर्माण की बात कहती है और इस तरह के शिविर के आयोजन के पीछे हमारे कॉलेज का भी यही उद्देश्य होता है। मंच संचालन डाॅ सुमनलता और व्याख्याता अमृता सुरेन और धन्यवाद ज्ञापन असिस्टेंट प्रोफेसर शीतल कुमारी ने किया।

वी बी डी ए और जमशेदपुर ब्लड सेंटर की ओर से इस शिविर को आयोजित किया गया। इसमें डॉ एन झा , सुनील मुखर्जी, लायंस क्लब के शीला चंद्रशेखर, पी के सरकार , अध्यक्षा रंभा देवी, गौरव बचन और हर डिपार्टमेंट के सभी फैकल्टी की गरिमामयी उपस्थिति रही। रक्तदान करने वालों के नाम विवेक कुमार बचन, डॉक्टर कल्याणी कबीर नमानि भुईंया, शीतल कुमारी मिश्रा, नम्रता प्रधान, बिरसा पूर्ति, पम्मी कुमारी, प्रभात बिरूली, मनीषा संतरा , संजीत कुमार, शुभम कुमार, गोपी इत्यादि ने सहयोग किया.

 

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version