फतेह लाइव, रिपोर्टर.


जमशेदपुर में रामनवमी जुलूस के दौरान किताडीह बजरंग अखाड़ा में पुराने विवाद को लेकर फिर बवाल हो गया. इस ड्यूटी में लगे स्पेशल ब्रांच के अधिकारी अनीश शर्मा को भी धक्का मुक्की कर दी गई. पूरे घटनाक्रम में पुराना विवाद था. कभी भी अनहोनी यहां हो सकती है.
घटना में कुछ मीडिया के लोगों से भी बदसलूकी हुई. ढाई घंटे तक झंडा यहां रुक गया, लेकिन बाद में प्रशासन ने इस मामले को सुलझा लिया. विवाद में दो थाना, डीएसपी दलबल के साथ मौजूद थे. बार बार यह घटनाक्रम ख़ूनी संघर्ष को दावत दे रहा है. मजबूत अफसर इसे सुलझा सकते हैं, वरना आज पूजा के दिन बल प्रयोग की नौबत नहीं आती.