फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर रविदास भवन शास्त्री नगर ब्लाक नंबर चार कदमा में सरयु रविदास की अध्यक्षता में रवि मिलन समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि डा सत्यदेव राम प्रिंसिपल पोलिटेकनिक कालेज आदित्यपुर, एवं विशिष्ट अतिथि माननीय सीताराम पुर्व डीसी जीएसटी और एडवोकेट रामलाल चेयरमैन आर एस फाऊंडेशन ने अपनी गरिमामय उपस्थित दी। कार्यक्रम का संचालन विश्राम राम संगठन सचिव ने की।
सर्व प्रथम भारत के संविधान की उद्देशिका का सामूहिक पाठ किया गया। बच्चों , युवतियों एवं महिलाओं के बीच खेल प्रतियोगिता हुई।प्रबोधन सत्र के दौरान भारत के संविधान पर चर्चा हुई।सबसे महत्वपूर्ण अनुच्छेद १३ के प्रभाव को मूलनिवासियों पर कल और आज की विस्तृत जानकारी मुख्य अतिथि द्वारा दी गई। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद १३ का सही पालन किया जाए तो समाज से अंधविश्वास और पाखण्ड तथा धार्मिक आतंकवाद समाप्त हो जाएगा।जब विज्ञान वाद सम्पूर्ण रुप से आ जाएगा तो अंधविश्वास पाखण्ड स्वतः समाप्त हो जाएगा।
कई महत्वपूर्ण विषयों पर प्रस्ताव पारित किया गया। मुख्य रूप से अब मूलनिवासी मिलन समारोह किया जाएगा जातीय पहचान मिटाने का प्रयास किया जाएगा। संविधान के सम्मान सुरक्षा और संवर्धन पर जन जागरण तेज किया जाएगा।लंच के बाद आजीवन सदस्यों को मोमेंटो दिया गया। उपस्थित बरीय नागरिकों को पंचशील के पट्टे ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता बहुत ज्ञानवर्धक मनोरंजक थी।सभी लोग खुलकर भाग लिए। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।डा सत्यदेव राम ने उपस्थित सभी छोटे-बड़े बच्चों को कलम वितरित किए और कलम के महत्व को समझाएं।
पढ़ा-लिखा बबुआ कलमिया में जान बा गाना भी सुनाए। उन्होंने कहा कि तलवार से भी अधिक धार कलम में है बशर्ते इसका सही उपयोग हो। एक फरवरी में रविदास जंयती मनाने का फैसला लिया गया। सीताराम,रामलाल अधिवक्ता , हरि बालक प्रसाद, सरयु रविदास, बनारसी राम, मू मधु, मू शोभा कुमारी, मू नरेश दास आदि ने संविधान पर चर्चा में भाग लिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में सावन कुमार, रामजी, विन्देश्वर राम, सरयू रविदास, प्रकाश चन्द्र, विद्या राम, राजेन्द्र दास, श्याम लाल ,कविदास आदि का विशेष योगदान रहा। धन्यवाद ज्ञापन श्याम लाल के द्वारा देकर कार्यक्रम समाप्त हुआ।





























































