फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर में दिवंगत उपमुख्यमंत्री सुधीर महतो और सविता महतो की बेटी स्नेहा महतो की शादी समारोह में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आशीर्वाद दिया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार के बजट में लगभग 62,000 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं और मईया सम्मान योजना को चलाया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि यह बजट लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला है. वहीं, विधायक जयराम महतो ने कहा कि वे सविता महतो और दिवंगत सुधीर महतो की बेटी की शादी में शामिल हुए हैं और उन्होंने दंपत्ति को सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दीं.

इसे भी पढ़ें Giridih : महिला दिवस सप्ताह के दूसरे दिन इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन लीगल अवेयरनेस टॉक आयोजित

विधायक ने बजट को लेकर उठाए सवाल

विधायक जयराम महतो ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने सोचा था कि इस बार का बजट कुछ नया होगा, लेकिन इस बजट में युवाओं के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. उन्होंने बताया कि बजट में मईया सम्मान योजना को प्राथमिकता दी गई है, लेकिन कुटीर और लघु उद्योगों पर ध्यान नहीं दिया गया है. इसके अलावा, उन्होंने ब्यूरोक्रेट्स के बढ़ते प्रभाव और महिला की मौत को लेकर चिंता भी जाहिर की.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version