फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुट्टू रोड नंबर 1 में स्थित एक होलसेल दुकान एमबी एंटरप्राइजेज में चोरी की घटना को दुकानदार ने अपनी सतर्कता के कारण विफल कर दिया. दरअसल, दुकान के टीना शेड का बोल्ट खोलकर चोरी कर रहे चोरों को काशीडीह निवासी दुकानदार धर्मवीर कुमार ने अपने घर से सीसीटीवी कैमरे में देख लिया. इसके बाद वे सीधे दुकान पहुंचे और मौके से एक चोर को धर दबोचा. हालांकि मौका पाकर दो चोर वहां से फरार हो गए. धर्मवीर कुमार ने बताया कि वह बुधवार की रात अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे. अचानक उन्होंने जब अपने मोबाइल पर ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरा देखा तो उसमें एक व्यक्ति दुकान में घुसता हुआ दिखाई दिया. उसके थोड़ी देर बाद कैमरा बंद हो गया. इसके बाद वह आनन फानन में अपने बेटे को लेकर सीधे दाईगुट्टू स्थित अपनी दुकान में पहुंचे और एक चोर को पकड़ लिया. पकड़े गए चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया है फिलहाल थाना में उससे पूछताछ की जा रही है. दुकानदार ने बताया कि पीछे जंगल होने का फायदा उठाकर चोर दुकान में घुसे थे और टीम शेड का बोल्ट खोलकर घटना को अंजाम दे रहे थे. इसी दौरान वे मौके पर पहुंच गए. हालांकि कहा जाए तो दुकानदार की सक्रियता के कारण चोरी की एक बड़ी वारदात होने से टल गई.
वहीं दूसरी ओर एमजीएम थाना क्षेत्र के मुखियाडांगा स्कूल के 12वीं के छात्र अंकुश प्रजापति 19 वर्षीय का गला रेत दिया गया. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है और इलाज टीएमएच में चल रहा है. उसके पिता सुरेन्द्र प्रजापति ने इस मामले में एमजीएम थाना में लिखित शिकायत की है. आरोपी का नाम राकेश गोराई है जो हरि ओमनगर मुखियाडांगा का ही निवासी है. सुरेन्द्र ने बताया कि घटना बुधवार रात के है कुछ युवको ने आकर बताया कि उसके बेटे के गले को राकेश ने रेत दिया है. इनके बीच मौके पर ही विवाद हुआ था. गंभीर अवस्था में अंकुश को इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल में भर्ती किया गया है. इधर एमजीएम थाना प्रभारी रामबाबू मंडल के मुताबिक अंकुश का उसके चचेरा भाई रवि गोराई के साथ अनबन है. किसी बात को लेकर बुधवार की रात रवि के साथ अंकुश का विवाद हुआ, जिसपर राकेश गोराई ने अंकुश पर चाकू से हमला कर दिया है.